दुर्घटना मे बहन की मौत ,भाई गंभीर रूप से घायल

गाजीपुर- पालिटेक्निक का प्रवेश परीक्षा देकर घर जा रहे भाई-बहन बौरी चट्टी के पास ट्रक की चपेट में आ गये जिससे बहन की मौके पर ही मौत हो गयी, भाई गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी संतोष मौर्या 20 वर्ष व प्रिया मौर्या 25 वर्ष रविवार को नगर में पालिटेक्निक का प्रवेश परीक्षा देकर वापस बाइक से घर लौट रहे थें। जैसे ही वह बौरी चट्टी के पास पहुंचे की सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गये जिससे प्रिया की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं संतोष गंभीर रुप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही नोनहरा एसओ श्याम बाबू हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गये। जिन्होने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Leave a Reply