दुर्घटना मे मर गया लाल , माँ का रो-रो कर  बुरा हाल

गाजीपुर-मौत भी बडी अजीब शै होती है , किसी मौत कब और कहाँ हो जाये ये कोई नही जानता है। बुधवार को अपराह्न बबुरां ( मदनहीं) थाना नन्दगंज निवासी सुरज चौहान पुत्र सुरेन्द्र चौहान आयु 17 वर्ष गाजीपुर से अपनी बाइक सर्विस करा कर घर लौट रहा था कि आदर्श गाँव बाजार के आगे लुटावन महाविद्याल य संकरा हुसेनपुर के मोड के साम्हने करण्डा की ओर से आ रही तेज रफ्तार इंडिगो कार से टकरा गया और धटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। अपने पुत्र की मृत्यु की खबर सुनकर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ माँ का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने लाश को अपने कब्जे मे लेकर आज गुरूवार को सांम 4 बजे लाश का पोस्टमार्टम कराया।

Leave a Reply