दुर्घटना मे माँ की मौत, बेटी का रो-रो कर बुरा हाल
जमांनिया- दरौली रेलवे स्टेशन पर रविवार की सुबह करीब 8 बजे ट्रेन से दिलदारनगर दवा लेने के लिए एक महिला अपनी पुत्री साथ जा रही थी।महिला रेलवे ट्रेक पार करने में डाउन लाइन पर मठुआडीह इंटर सिटी एक्सप्रेस के चपेट में आ गयी । जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार 36 वर्षीय महिला पुष्पा देवी पत्नी शिव बहादुर सिंह कुशवाहा निवासी तियरी अपने एक लौती पुत्री 16 वर्षीय जूही के साथ दिलदारनगर इलाज कराने जा रही थी। दरौली रेलवे स्टेशन पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर ट्रक पास कर जाते समय अचानक ट्रेन को आते देख घबरा कर गिर गयी और तेज रफ्तार मठुआडीह इंटर सिटी एक्सप्रेस उर्फ जन शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आ गयी। वही पुत्री जुही बाल- बाल बच गयी। पुत्री जुही ने बताया कि उसके पिता आर्मी में नौकरी करते है और घर पर वह अपनी माता के साथ रहती है। दवा कराने के लिए दिलदारनगर ट्रेन से जाने के लिए इंतजार कर रही थी। वही मां का शव क्षतविक्षत हो गया था। पुत्री जूही का रो–रो कर बुरा हाल हो गया। घटना की सूचना स्टेशन मास्टर ने दिलदारनगर जी.आर.पी को दिया। घटना की जानकारी होने पर ग्राम प्रधान कोमल कुशवाहा‚ कामेश्वर सिंह‚ सुरज सिंह आदि लोग मौके पर पहुंचे और अकेली लड़की के सहयोग में लग गये । करीब ११ बजे जी.आर.पी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।