दुर्घटना मे मौत से गुस्साए ग्रामीणों का तांडव-जमांनिया

गाजीपुर जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पाह सैय्यदराजा निवासिनी सोनी गुप्ता पत्नी मनोज गुप्ता राष्ट्रीय राजमार्ग पार कर रही थी कि उसी समय जमानिया की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक ने सोनी गुप्ता को टक्कर मार दिया जिससे सोनी गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई । मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीणों ने बाइक से ट्रक का पीछा किया और कुछ दूर जाकर ट्रक को घेरकर पकड़ लिया। मौके की नजाकत को भांपते हुए ट्रक ड्राइवर और खलासी मौके से फरार हो गए । ग्रामीणों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया । राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया जाम की सूचना पाकर जमानिया पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने काफी मसक्कत के बाद ग्रामीणों को समझा-बुझाकर किसी तरह से राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम से मुक्त कराया।

Leave a Reply