दुशरों को फंसाने के चक्कर में , खुद फंस गया जोगिंदर
गाजीपुर – थाना शादियाबाद के मोहिद्दीनपुर निवासी जोगिंदर कुमार राम आयु 26 वर्ष के बड़े भाई विजय कुमार ने दो दिन पहले थाने में अपहरण की तहरीर दी थी। जिसमें उसने आरोप लगाया था कि उसका छोटा भाई जोगिंदर मंगलवार की शाम शादियाबाद बाजार जाने की बात कहकर घर से गया था। इसके बाद वह वापस नही लौटा। गोलवापार गांव के पास रास्ते में उसकी साइकिल चप्पल और टोपी पड़ी मिली थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। इस मामले में पुलिस दो लोगों को पकड़ कर थाने पर पूछताछ कर रही थी। गुरुवार की सुबह वह नाटकीय ठंग से वह थाने पहुंचा और पुलिस को अपनी सारी बात बताई। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। जोगिंदर ने पुलिस को बताया कि मनिहारी मीडिल स्कूल के पास कुछ बाइक सवार उसे मारपीट कर भाग निकले। पुलिस जब मीडिल स्कूल के पास पहुंची तो पता चला कि कहानी फर्जी है। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने बताया कि वह गांव के ही अशोक और उसके साले ओंकार को फंसाने के लिए अपहरण करने का मुकदमा दर्ज कराया था। कोतवाल राजाराम के बताया कि फर्जी तहरीर देने और पुलिस को ग़ुमराह करने के जुर्म में उचित कार्रवाई कर जोगिंदर का ही चालान किया जाएगा ।