दुस्साहस- पत्रकार के भतीजे पर प्राणघातक हमला

गाजीपुर – ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष हरिनारायण यादव के नेतृत्व में पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा से मिला। उन्हें एक पत्रक सौंपा और जिलाध्यक्ष के भतीजे पर हमला करने वाले बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई। पत्रक में उन्होंने जिक्र किया था कि शादियाबाद थाना क्षेत्र स्थित ग्राम मदारपुर निवासी व ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष हरिनारायण यादव के भतीजे लालू यादव पर पिछले 10 मई को अज्ञात बदमाशों ने उस समय हमला कर दिया जब वह शौच के लिए सीवान में गए थे। इससे लालू यादव घायल हो गए और उन्होंने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई। बताया कि गांव के कुछ दबंगों ने बंजर जमीन कर कब्जा कर मकान बनवा लिया है। इसके बेदखली का मामला उप जिला जिलाधिकारी जखनिया के न्यायालय में विचाराधीन है। इससे खुन्नस खाए विपक्षियों ने कुछ अज्ञात लोगों के साथ मिलकर हम लोगों की हत्या की नीयत से घटना को अंजाम दिया। इस पर पुलिस अधीक्षक आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply