गाजीपुर- जमानियां कोतवाली के अन्तर्गत पडने वाले ग्राम तियरी निवासी समुद्री देवी आयु 50 वर्ष ने आरोप लगाया कि सोमवार की सुबह दस बजे वह पुत्री सृष्टि को लेकर देवर के घर के पास लगी मशीन पर पशुओं के लिए चारा काटने गई। रामप्रवेश ने चारा काटने से मना कर दिया। कारण पूछने पर बात बढ़ गई और उसने सृष्टि पर राड व चाकू से प्रहार किया। बीच-बचाव करने पर उसने समुद्री पर भी चाकू से कई वार कर दिए। इसके साथ ही मौके पर हड़कंप मच गया। मां व बहन की चीख-पुकार की आवाज सुनकर समुद्री का पुत्र सुनील पहुंचा तो आरोपित फरार हो गया। मां-बेटी पर जानलेवा हमले की जानकारी होने पर कोतवाली पुलिस भी पह गई और उन्हें अस्पताल भेजवाई। कोतवाल हेमंत कुमार ने बताया कि चाकू मारने की बात गलत है। लोहे के पुराने टुकड़े से प्रहार किया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
