नंदगंज बाजार मे लाखों की चोरी , सोते रहे परिवार के लोग

image

गाजीपुर- नंदगंज बाजार मे अजय कुमार वर्मा का मकान है। मकान के अगले भाग मे दुकान है । रोज की तरह अजय  वर्मा रात मे दुकान बन्द कर सोने चले गये, देर रात चोरों ने रस्सी के सहारे दुकान की छत पर चढ गये इस के बाद चैनल गेट का दो ताला तोड कर दुकान मे घुस गये। मकान के दरवाजे को चोरो ने बाहर से बन्द कर दिया। इस के बाद बेखौफ चोरो ने बडे आराम से दुकान को खंगाला । शनिवार की सुबह जब अजय वर्मा की नींद खुली और घर के बाहर  निकले तो देखा कि दरवाजा बाहर से बन्द है। पडोसी को बुलवाया और ताला खुलवा कर जब दुकान मे गये तो देखा कि चोर 10 ग्राम सोने के आभूषण , 2 किलो चाँदी के आभूषण सहित 20000/ नकद चूरा ले गये ।

Leave a Reply