नदी में मिला विवाहिता का शव, पति पर हत्या का आरोप

गाजीपुर- नोनहरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाली बेसों नदी के किनारे सोमवार की सुबह एक युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। सूचना मिलते ही नोनहरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विमला देवी आयु 30 वर्ष पत्नी कल्लू बिंद निवासिनी ग्राम बघोल थाना जंगीपुर की रहने वाली है। कठवा मोड़ चौकी इंचार्ज अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि विमला देवी का शव सोमवार की सुबह लगभग 7 बजे रसूलपुर कंधवरा बेसों नदी के किनारे धोबी घाट के बगल में मिला। ग्रामीणों ने आते-जाते रास्ते से नदी में शव को देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल में जुट गई। चौकी इंचार्ज अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि युवती के सिर और कनपटी पर गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल पाएगा। वंही युवती के परिजनों का कहना है कि विमला देवी 2 माह की गर्ववती थी। पुलिस का कहना है कि विमला देवी ने आत्महत्या की या उनकी हत्या हुई इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी। मृतका के परिजनों नें हत्या का आरोप पति और उसके परिजनों पर लगाया है।

Leave a Reply