नन्दगंज- कोहरे ने लिया एक की जान , अन्य चिकित्सालय मे
गाजीपुर के थाना नंदगंज क्षेत्र में देवकली के पास पिकअप और प्राइवेट बस में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। वाराणसी की तरफ से आ रही पिकअप गाजीपुर से जा रही प्राइवेट बस जय भवानी से देवकली के पास आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप व पिककअप में सवार लोग दूर जाकर गिर गए। दुर्घटना की जानकारी होने पर आसपास के लोगों ने घायलों की मदद किया। बस और पिकअप की टक्कर में एक ड्राइवर लल्लन प्रसाद अंसू जिसकी आयु 50 वर्ष थी मौके पर ही दम तोड़ बैठा। जबकि पिकअप के सवार अन्य लोगों को निकट के हास्पिटल में भर्ती कराया गया। हॉस्पिटल में भर्ती लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है ।मृतक लल्लन की लास को नंदगंज पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गाजीपुर भेज दिया । दुर्घटना का कारण बना घना कोहरा ।घने कोहरे के चलते बस ड्राइवरऔर पिकअप ड्राइवर एक दूसरे को नहीं देख सके और एक्सीडेंट हो गया।