नवली कान्ड- नेता है कि आग बुझने नहीं देते
गाजीपुर – रेवतीपुर थानाक्षेत्र के नवली गांव में बवाल के दूसरे दिन भी लोगों में खौफ छाया रहा। इस मामले में दोनों तरफ से कुल 20 लोग को नामजद किया गया हैं , जबकि 70 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने बुधवार की रात दोनों पक्षों से पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पीएसी के अलावा कई थानों की फोर्स तैनात की गई है। दहशत के कारण गुरुवार को चट्टी की एक भी दुकान नहीं खुली। लोग चाय-पान के लिए तरह गए। बलिया के भाजपा सांसद भरत सिह, सपा के पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री सुधीर यादव, महेंद्र चौहान व छात्र नेता रणजीत यादव के अलावा भाकपा माले के जिला सचिव अमेरिका यादव भी दलबल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों से पूरे मामले की जानकारी लिया।