नशेड़ी बेरोजगार ने की आत्महत्या

करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के महेन्द गांव के सिवान बगीचे में जामुन के पेड़ से लटकती हुई 25 वर्ष युवक की लाश मिली। बुधवार की सुबह बगीचे से गुजर रहे ग्रामिणों ने पेड़ से लटकती लाश देखी इसकी खबर पाकर मौके पर ग्रामिणों की भीड लग गई और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पेड़ से उतार थाने लाई । थाने पहुंचे भाई जितेश राजभर ने मृतक की पहचान अपने भाई अजय राजभर के रूप में किया। जितेश ने बताया कि मेरा भाई मंगलवार को दिन में महेन्द गांव की रहनेवाली मौसी के घर जाने को कह कर निकला था। हमारी मौसी दुजिया देवी अपने लडके विजेद्र के साथ महेन्द राजभर वस्ती में रहती है। उसके बाद हम लोग को उसके बारे मे कुछ पता नही चला है। आज सुबह पुलिस के द्वारा हम लोगो को जानकारी मिली की, तुम्हारे भाई की लाश महेन्द गांव के पास जामुन के पेड से लटकती मिली है । पुलिस की सूचना पर थाने आकर देखा तो भाई अजय की लाश थाना में रखी गई थी। मृतक की मां शुशीला देवी रिश्तेदारी में गयी हुई है। पुलिस ने लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। थानाध्यक्ष सुधाकर राय का कहना है कि इस सम्बन्ध मे भाई जितेश की तरफ से तहरीर मिली है जांच की जायेगी।जनसामान्य मे मृतक के बारे मे यह चर्चा हैं कि मृतक नशे का आदी था और घर का काम करने के बजाय पूरे दिन इधर-उधर घुमता रहता था

Leave a Reply