नहर मे बाइक सहित डूबा युवक

दिलदारनगर(गाजीपुर)- चिंउटहा गांव से अपने रिश्तेदार के घर वैवाहिक समारोह में शामिल होने के बाद जमानियां कस्बा के कानूनगो मोहल्ले का 25 वर्षीय युवक सोनू चौधरी बाइक से घर जा रहा था ।भक्सी गांव के पास उसकी अनियंत्रित बाइक नहर में पलट गई। नहर मे अधिक गहराई होने के कारण , वह नहर में डूब गया । घटना की जानकारी होते ही मौके पर काफी लोग जुट गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों के सहयोग से बाइक के साथ युवक सोनू के शव को बाहर निकलवाया। मृतक के पैंट की जेब से मिले पहचान पत्र से उसकी शिनाख्त हुई। युवक के पैंट की जेब से कुछ कागजात के साथ 3642 रुपया नगद मिला। इसके बाद पुलिस ने युवक के परिजनों को हादसे की सूचना दीया । सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया । परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और शव को देखते ही वह दहाड़ मार कर रोने लगे.। परिजनों ने बताया कि सोनू जमानिया स्टेशन से जमानिया तहसील के बीच टेंपो चलाकर परिवार का पालन पोषण करता था।