नहीं रुक रहा,आग लगी से किसानों की तबाही का सिलसिला
गाजीपुर- गहमर थानाक्षेत्र के मनिया गांव के पास जगवल मौजा में ईश्वर चंद्र शर्मा के साथ ही गांव के अन्य किसानों का खेत है। मंगलवार दोपहर करीब एक बजे संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक आग लग गई देखते ही देखते अगल-बगल के किसानों के खेतों में भी आग की तेज लपटें उठने लगी। खेतों में आग देख आसपास काम कर रहे किसानों ने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। सूचना पर खरपतवार लिए सैकड़ों लोग घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पा सके। जब तक लोग आग पर काबू पाते तबतक मनिया गांव निवासी ईश्वरचंद्र शर्मा 28 मंडा, हाजी रियासत खान 14 मंडा, हरिप्रसाद शर्मा दो मंडा, शिव प्रसाद शर्मा दो मंडा, रामाशंकर शर्मा दो मंडा, शिवशंकर शर्मा दो मंडा, गंगा प्रसाद चार मंडा, विष्णु प्रसाद चार मंडा, सियाधार शर्मा चार मंडा आदि दर्जनों किसानों के 50 बीघा खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। किसानों ने इसकी जानकारी उप जिलाधिकारी सेवराई को दी। उन्होंने कानूनगो और लेखपाल को भेजकर मौका मुआयना कराया और पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलाने की आश्वासन दिया।