नही रहे गाजीपुर के मदनमोहन मालवीय- डा०राजकुमार सिह गौतम

गाजीपुर- जमानियां के पुर्व विधायक व बर्तमान मे समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव डा०राजकुमार सिह गौतम ने पुर्व शिक्षा मंत्री स्व०कालीचरन यादव की मृत्यु पर गहरा शोक ब्यक्त करते हुए कहा है कि स्व०कालीचरन यादव जी के निधन से गाजीपुर जनपद ने गाजीपुर के मदनमोहन मालवीय को खो दिया है। गाजीपुर जनपद को शिक्षा के क्षेत्र मे अग्रणी बनाने मे स्व०कालीचरन जी का योगदान अभुतपूर्व है। समता महाविद्यालय सादात उने यश किर्ती को सदैव लहराता रहेगा।

Leave a Reply