नाम समाधान दिवस लेकिन काम फरियादी परेसान दिवस
![](https://i0.wp.com/ghazipurtoday.com/wp-content/uploads/2018/06/IMG_20180603_045214_751.jpg?fit=552%2C433&ssl=1)
गाजीपुर- सरकार अधिकारियों को सुधारने का लाख प्रयास कर रही है, बावजूद वह अपना पुराना ढर्रा बदलने को तैयार नहीं हैं। कुछ ऐसा ही दृश्य देखने को मिला शनिवार को थाना कासिमाबाद परिसर में आयोजित समाधान दिवस पर। दोपहर 12:15 पर समाधान दिवस में कोई राजस्व विभाग का अधिकारी नहीं पहुंचा था। फरियादियों की भीड़ लगी थी लेकिन उनका प्रार्थना -पत्र लेने वाला कोई नहीं था। मौके पर कुछ लेखपाल जरुर मौजूद थे लेकिन वे भी प्रार्थना पत्र नहीं ले रहे थे। जिसके कारण फरियादी इधर-उधर भटक रहे थे।
थानाध्यक्ष हिमेंद्र सिहअपने कार्यालय में बैठे थे। दोपहर 12 बजे जब समाधान दिवस मे मिडिया के लोग पहुंचे तो किसी ने इसकी सूचना तहसीलदार प्रमोद कुमार को दी तो वे दोपहर 12:15 मौके पर पहुंचे। इस संदर्भ में जब उपजिलाधिकारी भगवानदीन से जब टेलीफोन से जब वार्ता हुओ तो उन्होंने बताया कि वह जिला मुख्यालय पर आयोजित दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम में हैं। आगे बताया कि हो सकता है तहसीलदार किसी दूसरे थाने पर चले गए हों जिसके कारण उन्हें पहुंचने में विलंब हो गया हो। हालांकि इस मामले की जांच की जाएगी कि ऐसी स्थिति क्यों उत्पन हुई।