निजी जमीन पर अम्वेदकर प्रतिमां लगाने का बिरोध , बृद्ध पर पडा भारी

गाजीपुर- सैदपुर तहसील के खोजनपुर में निजी जमीन पर आंबेडकर प्रतिमा लगाने को लेकर गांव के ही कुछ मनबढ़ युवकों ने अधेड़ को मारपीट कर घायल कर दिया। इस मामले में पीड़ित ने कोतवाली में पर मनबढ़ों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। हालांकि पुलिस का कहना है कि मारपीट दूसरे मामले में हुई है। खोजनपुर निवासी किशुन राम (45) ने बताया कि उसकी जमीन पर गत वर्ष दिसंबर में गांव के ही कुछ युवकों ने अंबेडकर प्रतिमा लगाने की कोशिश की थी। मना करने पर विवाद भी हुआ था। इससे गुस्साए मनबढ़ों ने उनकी झोपड़ी फूंक दी थी। जिससे कई मुर्गियां जलकर मर गई थी। उसके बाद भी हमारी जमीन पर प्रतिमा लगवाने पर तुले रहे और बार बार दबाव देते रहे। बुधवार की दोपहर बड़िहारी स्थित आटा चक्की पर गए थे। आटा लेकर लौटते समय बड़िहारी के पास सुनसान स्थान पर पहले से घात लगाए दबंग मारपीट कर घायल कर दिए।