निर्माणाधीन मकान ध्वस्त करने से गांव मे तनाव

गाजीपुर- मरदह थाना क्षेत्र के बरही गांव में बरही-बोगना मार्ग पर शुक्रवार की सुबह लबे रोड स्थित कीमती भूखंड पर उमाशंकर जायसवाल द्वारा बनवाए जा रहे मकान को गांव के ही कुछ लोगों द्वारा ध्वस्त कर दिए जाने से गांव में तनाव व्याप्त है । घटना की सूचना डायल 100 पर देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले कर आई। उमाशंकर जायसवाल का कहना है कि वह इस जमीन के लिए करीब 30 वर्ष से इलाहाबाद हाईकोर्ट मे मुकदमा लड़ रहे थे । मुकदमे में हाईकोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला दे दिया। इस के बाद वह निर्माण करा रहे थे । पुलिस को विपक्षीगण द्वारा निर्माण कार्य में व्यवधान डालने का पूर्व में भी प्रार्थना पत्र दिया गया था, लेकिन पुलिस की लापरवाही के चलते यह घटना घटी। उमाशंकर ने बगही गांव निवासी 7 लोगों के खिलाफ निर्माणाधीन मकान ध्वस्त करने एवं गाली -गलौज देने तथा मारपीट करने की तहरीर मरदह थाने में दिया है।

Leave a Reply