नीतिश कुमार ने सिद्ध किया बहुमत विहार विधान सभा मे

पटना-विहार विधान सभा मे भारी हंगामे के मध्य छठवीं बार मुख्यमंत्री पद की सपथ लेने वाले नीतिश कुमार ने अपना बहुमत विहार विधान सभा मे सिद्ध करने मे कामयाब रहे। विहार विधान सभा मे आज भयंकर हंगाम और शोर शराबे के बीच हुए मतदान मे भाजपा और नीतिश कुमार के गठबंधन सरकार को 131 मत प्राप्त हुआ तथा अविश्वास मे 108 मत पडे। जनता दल यूनाईट के वरिष्ट नेता व पुर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव और के.सी.त्यागी भी पलटी मारते नजर आ रहे है।

Leave a Reply