न कुछ दिया , न कुछ लिया लेकिन खडी फसल पर चला दी जेसीबी

गाजीपुर-जंगीपुर देवकठियां मार्ग पर एनएचआई के कर्मचारियों द्वारा फोर लेन के निर्माण का कार्य चल रहा था। मुआवजे को लेकर छात्र नेता अमरजीत यादव के नेतृत्व में सैकडों ग्रामीणों ने विरोध करना शुरु कर दिया। जिसपर एनएचआई के अधिकारियों ने पुलिस प्रशासन को सूचित कर दिया। सूचना मिलते ही एसडीएम सदर, एसडीएम जमानियां, एसडीएम जखनियां, क्षेत्राधिकारी सदर, जमानियां, सैदपुर, व एक दर्जन थानाध्यक्ष व पीएससी के जवान मौके पर पहुंच गये। ग्रामीणों को बहुत समझाने-बुझाने की कोशिश की गयी लेकिन ग्रामीण नही माने। ग्रामीणों का कहना है कि अरसदपुर में सर्किल रेट 28 लाख रुपया किसानों को दिया गया है। लेकिन रजीपुर गांव में किसानों के खेतों में फसल लगी हुई है। इसके लिए समय दिया जाये और अरसदपुर के किसानों को जो मुआवजा दिया गया है वहीं मुआवजा हमे भी दें। यहां के कुछ किसानों के खातों में रुपया आ गया था लेकिन एनएच आई के अधिकारियों ने किसानों का खाता सीज कराकर रुपया ले लिया। यहीं नहीं जहां तक जमीन की नपाई की गयी थी उससे अधिक जमीन लिया जा रहा है। लेकिन अधिकारियों के आगे किसान विवश हो गये हैं। छात्र नेता अमरजीत व ग्रामीण किसान को पुलिस की गाड़ी में बैठाकर जमानियां थाने पर बैठा दिया गया और पुलिस के बल पर किसानों के खेत में खड़ी फसल पर जेसीबी मशीन चलवा दिया गया

Leave a Reply