पंद्रह हजार के ईनामियाँ रिंकू पान्डेय ने किया कोर्ट मे समर्पण

image

गाजीपुर-करण्डा थाना क्षेत्र के देवैथा ग्राम निवासी रिंकू पान्डेय उर्फ विकास पान्डेय ने पुराने मामले मे जमानत तुडवा कर , कोर्ट मे सरेन्डर कर दिया। पुलिस को पन्द्रह हजार के ईनामियाँ रिंकू पान्डेय की कई मामलों मे बेसब्री से तलाश थी। रिंकू पान्डेय ने वर्ष 2002 मे गाँव के ही एक व्यक्ति का अपहरण कर लिया था। अपहरण के मामले मे गिरफ्तार और जेल से छुटने के बाद रिंकू पान्डेय ने कई अपराधीक घटनाओं को अंजाम दिया। रिंकू पान्डेय की आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी, चन्दौली की पुलिस को जोर-शोर से तलाश थी।

Leave a Reply