पकडा गया नाबालिग का बलात्कारी

गाजीपुर- जमानिया कोतवाली के अंतर्गत आने वाले एक गांव की युवती रात्रि में शौच के लिए गई थी। उसके साथ गांव के ही युवक ने खेत में पटक कर जबरी बलात्कार किया । इस पटका-पटकी में युवती बेहोश हो गई ।युवती की बेहोशी भोर में 2:00 बजे टुटी । युवती घर पहुंचकर अपने साथ घटित हुई घटनाओं की सारी जानकारी उसने परिजनों को दिया। परिजन सुबह युवती को लेकर जमानिया कोतवाली पहुंचे और संबंधित युवक के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा पंजीकृत कराया। बलात्कार का मुकदमा पंजीकृत करने के बाद जमानिया कोतवाली पुलिस ने युवती को सोमवार के दिन मेडिकल परीक्षण के लिए गाजीपुर भेजा । सोमवार की रात्रि में जमांनिया पुलिस ने आरोपी युवक को डेवढी गांव के पास से गुजर रही कर्मनाशा नदी के किनारे से गिरफ्तार कर लिया । आरोपी युवक बिहार भागने की फिराक में था। जमानिया कोतवाली में बलात्कारी युवक हरिश्चंद्र बिन्द पुत्र हिरालाल बिन्द के खिलाफ धारा 323/ 576/ पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था। गिरफ्तार आरोपी को जमानिया पुलिस ने आज जेल भेज दिया।