पकडा गया हत्या और लूट का आरोपी , 15 हजार का ईनामी-विरनो

गाजीपुर- बिरनो थाना अध्यक्ष धर्मवीर सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि ₹15000 का इनामिया नगीना मुशहर भंवरहां पुलिया के पास अपने साथियों के साथ खड़ा है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। मुखबिर की सूचना पर बिरनो थानाध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने अपने हमराहियो के साथ मिलकर भवरहाँ पुलिया के पास से, नगीना मुसहर को गिरफ्तार कर लिया । नगीना मुसहर गाजीपुर ,आजमगढ़, मऊ, बलिया आदि जनपदों में और अनेकों मामलों में वांछित है । नगीना मुसहर 2011 में एक हत्या की घटना में भी वांछित है ।नगीना मुसहर अपराध की दुनिया में उस समय चर्चित हुआ, जब उसने पिछले वर्ष कहोतरी चट्टी पर स्थिति पलक ज्वैलर्स को लूट लिया और फरार हो गया। इसके बाद मंगला गोंड नामक व्यक्ति की लाठी डंडे से पीट पीट कर मार डाला । नगीना मुसहर की गिरफ्तारी से क्षेत्रवासियों मे
काफी खुशी और हर्ष व्याप्त है।

Leave a Reply