पडोसी से कोर्ट मैरिज करने वाली विवाहिता की संदिग्ध मौत

गाजीपुर- मरदह थाना क्षेत्र के एक गांव मे संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गयी। परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मरदह थाना क्षेत्र के बरही गांव निवासिनी रीना यादव आयु 25 वर्ष पत्नी रामप्रवेश यादव शनिवार की रात परिवार वालों को खाना खिलाकर अपने कमरे में सोने चली गयी। सुबह जब परिजनों ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की तो अंदर से कोई प्रतिक्रिया नही आयी। जिसपर परिजनों ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो रीना की मौत हो चुकी थी। बताया जाता है कि रीना की शादी पड़ोसी रामप्रवेश यादव के साथ कोर्ट मैरेज द्वारा हुई थी। मृतका के दो लड़के हैं। मायके वालों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सम्पूर्णानंद राय मौके पर पहुंच गये जिन्होने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की

Leave a Reply