पडोस युवा सांसद कार्यक्रम का आयोजन

गाजीपुर – नेहरू युवा केंद्र गाजीपुर युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में ब्लॉक का स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन देवकली विकासखंड के हनुमान मंदिर इंटर कॉलेज के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भूपेंद्र कुमार प्रधानाचार्य ने किया। राज्य प्रशिक्षक अंगद सिंह यादव ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर विस्तृत चर्चा करते हुए युवाओं को संगठन बनाने, सामुदायिक विकास, स्वच्छ भारत मिशन ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना सहित सामंजस्य एवं शांति के लिए योग, एवं पर्यावरण संरक्षण पर युवाओं के साथ परस्पर संवाद के माध्यम से चर्चा की गई। राज्य प्रशिक्षक पारसनाथ सिंह यादव ने युवाओं का आह्वान किया कि प्लास्टिक के प्रयोग से पर्यावरण प्रभावित हो रहा है। 15 जुलाई से उत्तर प्रदेश में प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लग गया है। ऐसी स्थिति में स्वयं प्लास्टिक का प्रयोग ना करें और साथ ही साथ अपने आसपास के लोगों से अपील करें और उनके अंदर जागरूकता लाएं कि वह भी प्लास्टिक का प्रयोग न करें। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रधानाचार्य भूपेंद्र कुमार यादव ने कहा कि युवाओं के अंदर असीम शक्ति है। आवश्यकता है उनकी युवा शक्ति को देश के रचनात्मक कार्यों में लगाया जाए।
इसी प्रकार विकासखंड जखनिया के महावीर सर्वोदय उत्तर माध्यमिक विद्यालय के सभाकक्ष में ब्लॉक पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। योग से लेकर के युवा मंडल का गठन सहित तमाम सरकारी योजनाओं को जनता की भागीदारी कैसे हो विषय पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। स्वच्छ भारत ग्रामीण इंटर्नशिप कार्यक्रम के अंतर्गत 15 जुलाई तक जो युवा ऑनलाइन पंजीकरण करा चुके हैं वह 100 घंटा किए गए श्रमदान के साक्ष्य के साथ नेहरू युवा केंद्र कार्यालय पर अपना आवेदन जमा कर दें ताकि चयन की प्रक्रिया शुरू की जा सके। इस अवसर पर संबंधित विकासखंडों के युवा मंडलों के कार्यकर्ताओं ने भागीदारी दी एवं समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने में चुनौती को स्वीकार किया। कार्यक्रम का संचालन दिनेश सिंह यादव ने किया इस अवसर पर एनवाई भी रागिनी ,पन्नालाल तथा युवा मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित थे उपस्थित थे।