पति के बेरूखी से तंग, शबनम की आत्महत्या

गाजीपुर-खानपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में अपने बेटे के साथ मायके में रह रही शबनम नाम की एक महिला ने गांव के ही रेलवे क्रासिंग के पास शुक्रवार की दोपहर ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। जानकारी पाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शबनम की गोपालपुर गांव स्थित रेलवे क्रासिंग के पास ही एक गुमटी में चूड़ी- कंगन की दुकान है।घटना से पहले शबनम आजमगढ़ स्थित अपने ससुराल चिरैयाकोट में अपने पति सद्दाम से किसी बात पर बहश कर रही थी। शबनम अपने दो वर्षीय बेटे के साथ ससुराल में अपने पति का साथ छोड़कर साल भर से अपने मायके गोपालपुर में ही रह रही थी।
शबनम के बार- बार कहने पर भी उसका पति अपने पास उसे नहीं ले जा रहा था।जिससे क्रोधित होकर शबनम ने हमेशा के लिये अपना जीवन लीला समाप्त करने का निर्णय ले लिया। लोगों ने बताया कि शबनम अपने जीवन से इस कदर आजिज आ चुकी थी कि वाराणसी की ओर सामने से आ रही ट्रेन के सामने वह कूद गई। घटना के सम्बंध में अभी पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है।