पत्नी से छींटाकशी का विरोध पति पर पडा भारी

गाजीपुर – सुहवल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी मर्चेंट नेवी में कार्यरत एक युवक अपनी पत्नी का उपचार करा कर घर लौट रहा था। इसी दौरान गांव में ही एक मनबढ़ युवक पत्नी पर छींटाकशी करने लगा। इसकी जानकारी पत्नी ने पति को दी। इस पर पति उक्त युवक से इस संबंध में पूछताछ करने लगा। इसी दौरान मनबढ़ युवक ने मारपीट कर पति को घायल कर दिया और धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। पीड़ित थाना पहुंचा और घटना से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने घायल को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि घायल युवक की तहरीर के आधार पर एक युवक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द की उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा

Leave a Reply