पत्रकार स्व०राजेश मिश्रा के घर पंहुचे प्रभारी मंत्री बिजेन्द्र पाठक
![](https://i0.wp.com/ghazipurtoday.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240718-WA0114-6.jpg?fit=859%2C601&ssl=1)
गाजीपुर दैनिक जागरण के अंशकालिक करण्डा क्षेत्र के संवाददाता स्व०राजेश मिश्रा के मृत्यु के दो सप्ताह बाद गाजीपुर के प्रभारी मंत्री बिजेंद्र पाठक ,ने आज स्व०पत्रकार राजेश मिश्रा ब्राम्हणपुरा स्थिति घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त किया। प्रभारी मंत्री ने पत्रकार राजेश मिश्रा के हत्यारों की अभी तक गिरफ्तारी नही होने पर कडा आक्रोश ब्यक्त किया। प्रभारी मंत्री के पत्रकार के घर जाने की सुचना पर प्रशासन और पत्रकारों की भीड लग गयी।