पथराव के चलते पुलिस भाग खडी हुई


गाजीपुर-खानपुर थाना क्षेत्र के बरहिया गांव में पुरानी रंजिश को लेकर मनबढ़ों ने एक घर में घुस कर महिलाओं की पिटाई कर दी। डायल 100 की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपियों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद परिवार वालों ने पुलिस पर ईंट-पत्थर चलाया। पथराव होते ही पुलिस भाग खड़ी हुई और घटना की सूचना थाने को दी। थोड़ी देर में थाने की फोर्स भी गांव में पहुंच गई और आरोपियों को पकड़ कर थाने ले आई। इस मामले में तीन के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर चालान कर दिया गया है।
थाने के बरहिया निवासी लौटन बिंद के घर में गांव के ही कुछ मनबढ़ घुस गए और पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट शुरू कर दी। हमले में लौटन बिंद के बेटे भुआल, रीना देवी समेत तीन लोग घायल हो गए। परिजनों ने इसकी सूचना डॉयल 100 को दी। थोड़ी ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई और मारपीट कर रहे लोगों को पकड़ लिया। उन्हें जैसे ही थाने ले जाने लगी आरोपियों के परिजनों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। संयोग रहा कि घटना में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ और पुलिस खुद को बचाने के लिए आरोपियों को छोड़ भाग खड़ी हुई। कुछ दूर सुरक्षित स्थान पर पहुंच पूरे प्रकरण की जानकारी थानाध्यक्ष को दी। पथराव की खबर मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। इसके बाद खानपुर सहित आसपास के थानों की पुलिस गांव में पहुंची और घेराबंदी कर आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस ने राजकुमार, धनराज तथा पिंटू को पकड़ने के साथ ही मुकदमा दर्ज कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। भुआल बिंद की माने तो सभी आरोपी मुंबई में रहते हैं, वहां मेरे परिवार के लोगों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। तभी से रंजिश चली आ रही थी। शुक्रवार को सभी शराब के नशे में घर में घुस गए और महिलाओं को मारना-पीटना शुरू कर दिया। बाद में पुलिस पर भी पथराव किया। इस संबंध में सैदपुर सीओ मन्नी लाल गौड़ ने बताया कि पकड़े गए राजकुमार, पिंटू और धनराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें चालान कर दिया गया है। मामला पुरानी रंजिश में मारपीट का था

Leave a Reply