परसा ( थाना करीमुद्दीन पुर ) मे करंट से युवक की मौत
थाना करीमुद्दीन पुर के गाँव परसा निवासी 18 वर्षीय युवक अरबिन्द यादव रात्रि 10 बजे बिजली आने पर सिवान मे स्थित पम्पींग सेट स्टार्ट करने गया। स्टार्टर मे करेन्ट आने से करेन्ट के चपेट मे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।