परिवारिक विवाद में माँ और दो मासूमों की जला कर हत्या

इलाहाबाद- पारिवारिक विवाद के बाद एक महिला और उसके दो मासूम बच्चों को जिंदा फूंक दिया गया। गुरुवार आधी रात पड़ोसियों ने मासूमों की चीखें सुनीं तो उनका दिल दहल उठा। पुलिस ने मृतका की मां की तहरीर पर पति समेत पांच के खिलाफ हत्या व दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल सास-ससुर, जेठ-जेठानी को हिरासत में ले लिया गया है।

मांडा के कोईलारी गांव निवासी शिव बहादुर मुम्बई में नौकरी करता है। गुरुवार रात उसके पिता राज कुमार व मां रामरति देवी घर के बाहर सो रहीं थी। पत्नी गीता देवी तीन साल के बेटे कान्हा व 15 दिन के नवजात को लेकर कमरे में सो रही थी। शिव बहादुर के बड़े भाई राम बहादुर व भाभी मीना दूसरे कमरे में थे।

रात में करीब दो बजे पड़ोसी राम खेलावन ने शिव बहादुर के घर से बच्चों के चीखने की आवाज सुनीं तो चौंककर उठ गया। उसने पड़ोसी शंकर लाल को भी बुला लिया। पड़ोसी भागकर शिव बहादुर के घर पहुंचे। उस वक्त कमरे से धुआं निकल रहा था। कमरे में चारपाई के नीचे गीता और उसके दोनों बच्चों की जली हुई लाश पड़ी थी। इस घटना से वहां हड़कंप मच गया।

Leave a Reply