परिवार सोता रहा और लाखों की नकदी सहित आभूषण ले गये चोर
गाजीपुर-करीमुद्दीनपुर थानाक्षेत्र के कोठियां गांव निवासी रिटायर्ड फौजी श्याम नारायन यादव का पूरा परिवार गुरुवार की रात दस बजे के करीब खाना खाने के बाद सो गया। मध्य रात्रि के बाद चोर छत के रास्ते घर में घुस गए। चोरों ने एक कमरे की कुंडी तोड़ कर अंदर रखीं कई अटैचियों और बक्सों के ताले चटका दिए और उसमें रखे सोने के हार, कंगन, झुमका, कुंडल, चैन, अंगूठी, मांगटीका, नथिया, बाजूबंद तथा 80 हजार रुपये नगदी और मंहगे कपड़े समेट कर पिछले दरवाजे से निकल गए। सेवा निवृत्त जवान श्याम नारायण का बेेटा अरुण कुमार रात्रि करीब एक बजे गांव में चल रहे लक्ष्मी पूजा का समारोह देख घर लौटा और कमरे का ताला टूटा देख वह अवाक रह गया और शोर मचाने लगा। महिलाएं जब मौके पर पहुंची तो मामला समझते देर नहीं लगी। सभी घटना के बाद जोर-जोर से रोने लगी। रोने की आवाज सुनाई पड़ते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और 100 नंबर पर डायल किया गया। पुलिस रात में ही मौके पर पहुंच गई। घटना स्थल का जायजा लेने के बाद चोरों की तलाश शुरू कर दी। घर वालों के मुताबिक कुल पांच लाख की चोरी हुई है। क्षेत्र में पिछले छह माह के अंदर पांच बड़ी चोरियां हुई हैं, लेकिन न तो चोर पकड़े गए और न ही सामान बरामद हुए। इन चोरियों में मुख्य रूप से हार्टमन इंटर कॉलेज हार्टमनपुर मे कंप्यूटर सहित अन्य सामान की चोरी, पातेपुर गांव में सुमित सिंह यादव के घर से नगदी, कपड़े और आभूषण की चोरी तथा अवधेश राय लठ्ठडीह के यहां से गहने कपड़े और नगदी चोरी किए जा चुके हैं। जिसका अब तक खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस के मुताबिक रात में ही चोरी की सूचना मिली थी। पूरे मामले की पुलिस छानबीन कर रही है।