पर्यावरण प्रेमी सीडीओ ने पेस किया मिसाल

गाजीपुर – इस से पहले न जने कितने मुख्य विकास अधिकारी आये और चले गये लेकिन किसी की भी रिवर बैंक कालोनी की बदहाली की तरफ नजर नहीं गयी लेकिन नवागत मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने प्रातः 06 बजे रिर्बर बैंक कालोनी, गोराबाजार में स्थित चारो तरफ सरकारी आवासो की साफ सफाई कराया, और 100 गुलमोहर के पौधे भी लगावये । इतना ही नहीं पौधो को पानी देकर एक नई मिसाल भी कायम की और सभी से अनुरोध किया है कि एक -एक पौधे अपने घर, आंगन, बागिचे एवं कोई खाली स्थानो पर वृक्ष लगाकर वातावरण को शुद्ध रखे। कालोन के चारो तरफ भ्रमण किया और निर्देश दिया कि जितने हैण्डपम्प खराब पड़े है उसे तत्काल ठीक कराये जाय और जहॉ आवश्यकता है वहा हैण्डपम्प की व्यवस्था की जाय। उन्होने जनपद वासियों से अनुरोध किया है कि एक वृक्ष लगाकर इस वातावरण को शुद्ध रखा जाय। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, परियोजना निदेशक, सूचना विज्ञान अपर अधिकारी, पिछड़ा एवं द्विव्यांग कल्याण अधिकारी एवं सफाई कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे ।