पवन चौहान सदस्य जि०पं०ने बच्चों मे किया पाठ्य सामाग्री का बितरण
गाजीपुर- जिला पंचायत सदस्य पवन चौहान ने प्राथमिक विद्यालय हरिहर पुर चौहान वस्ती मे पंजीकृत 70 बच्चों मे प्रधानाध्यापक अवधेश यादव द्वारा उपलब्ध कराये गये पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया । इस अवसर पर सहायक अध्यापक सीता सिह ,राम दुलार यादव ,संजय यादव विद्यालय पर उपस्थित थे।
पवन चौहान के साथ शिक्षा समिति के अध्यक्ष काशी चौहान, कैलाश कन्नौजिया,दुर्जन राम,आलोक यादव आदि साथ थे।