गाजीपुर-पुलिस के लाख सख्ती के बाद भी पशु तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस को चकमा देकर तस्कर अपने मंसूबे में कामयाब हो जा रहे हैं। पुलिस थोड़ी सक्रिय होती है तो कुछ मवेशी जरूर बरामद हो जाते हैं। मंगलवार की रात जंगीपुर पुलिस ने लावा मोड़ के पास घेराबंदी कर 25 मवेशियों से भरे ट्रक को पकड़ लिया। हालांकि तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गए। थाने लाकर मवेशियों को ट्रक से उतारा जा रहा था कि एक बैल दरोगा पर हमला बोलकर फरार हो गया।
