पहले बवाल ,अब कई गांव- घर छोडकर फरार

गाजीपुर – गौसपुर बुजुर्गा गांव में बाइक से गंदे पानी का छींटा पड़ने पर दो समुदायों में बवाल हो गया था। गुरुवार की रात मौके पर पहुंचे कोतवाल सहित सिपाहियों पर भी ग्रामीणों ने पथराव किया था। जिसमें कोतवाल राजीव सिंह को मामूली चोटें आई थीं। बाद में कई थाने की पुलिस और पीएसी के गांव में पहुंचने पर किसी तरह मामला शांत हुआ था। दूसरे दिन शुक्रवार को पूरे दिन माहौल शांत रहा। पीएसी गांव में कैंप कर रही थी। इसी बीच देर शाम एकाएक 30 से 40 की संख्या में एकजुट हुए एक पक्ष के लोगों ने बाजार में धावा बोल दिया और दुकानों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस दौरान एक आरा मशीन को आग के हवाले कर दिया। आरा मशीन पर मौजूद लकड़ी भी आग से जलने लगी। सूचना पाकर तत्काल पुलिस फोर्स तथा पुलिस कप्तान मौके पर पहुंच गए और बिगड़ रहे हालात को काबू में किया। बीते गुरुवार की रात मुहम्मद बाशिद और उसके मित्रों ने लखंदर राजभर को मारपीट कर घायल कर दिया था। इसके बाद राजभर बिरादरी के लोग एकजुट हो दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिए थे। उसी दिन से यह विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस प्रकरण में दरोगा राघवेंद्र कुमार की तहरीर पर 20 नामजद और 25 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। जिसमें से चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया है। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Leave a Reply