पाँच रिहायशी झोपड़ियां जल कर राख

गाजीपुर- भांवरकोल थान क्षेत्र के लोहारपुर में शुक्रवार की रात आग लगने से चार परिवारों की पांच रिहायशी झोपड़ियां जल गईं। उनमें रखी बाइक, साइकिल समेत अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया। आधी रात में सभी लोग सो रहे थे। अचानक संतोष यादव की झोपड़ी जलने लगी। देखते ही देखते बगल की झोपड़ी भी आग की जद में आ गईं। संतोष के पट्टीदार सियाराम, रघुनाथ व अरुण यादव की एक-एक रिहायशी झोपड़ियां जल गईं। लेखपाल ध्रुवमोहन पांडेय ने नुकसान का जायजा लिया

Leave a Reply