पानी के साथ निकल रहा ज्वलनशील गैस

मिर्जापुर- चुनार तहसील क्षेत्र के बरगवां गांव के खरैटीया में विंध्यवासिनी मौर्या ने पानी के लिए बोरिंग कराई है जिसमें पानी के साथ गैस निकल रही है। माचिस की तीली जलाकर निकल रहे पानी के पास ले जाने पर आग के गोले का रूप में गैस में आग लग जा रही है। मौके पर चौकी सक्तेशगढ़ पुलिस ने पहुंच कर जानकारी लेने के बाद बोरिंग मालिक को पानी निकालने से रोकते हुए किसी प्रकार के आग को गैस के पास न ले जाने की हिदायत की है। इस घटना से गृह स्वामी काफी परेशान है

Leave a Reply