पारिश्रमिक भुगतान को लेकर शिक्षकों में आक्रोश

गाजीपुर-पारिश्रमिक भुगतान न होने से शिक्षकों में आक्रोश है। नन्दगंज बाजार स्थित दुर्गा मंदिर में सोमवार को शिक्षकों की बैठक हुई। वक्ताओं ने कहा कि जनपद में एलटी ग्रेड परीक्षा में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों अब तक पारिश्रमिक भुगतान अधिकारियों की हठधर्मिता के कारण नहीं हो सका है। कक्ष निरीक्षकों को केवल आश्वासन दिया जाता है कि बजट उपलब्ध होने पर भुगतान होगा। आरोप लगाया कि बीते वर्ष लेखपाल भर्ती परीक्षा में भी उन्हें सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया था लेकिन उसका पारिश्रमिक अभी तक नहीं दिया गया। उस समय भी यही बात बताई गई थी। जल्द ही पारिश्रमिक भुगतान किया जाए। इस मौके पर रामनगीना, ओमप्रकाश सिह, रामचंद्र सिह यादव, अशोक कुमार सिह, कमलेश निरंकारी, वीरेंद्र नाथ राम, मुन्नू राम, हरिश्चंद्र राम, जितेंद्र राम आदि मौजूद थे

Leave a Reply