पिंकी के खाते से ठगों ने 39 हजार निकल लिया, एटीएम बदल कर
गाजीपुर – जखनियां कस्बा स्थित जीप स्टैंड के पास स्थित एटीएम से सोमवार की दोपहर रुपये निकालने पहुंची महिला का एटीएम बदलकर साइबर अपराधियों ने 39 हजार रुपये गायब कर दिए। महिला को एटीएम बदलने का पता चला तो उसने एसबीआई की जखनियां स्थित शाखा व भुड़कुड़ा कोतवाली में सूचना दी। सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने एटीएम पहुंचकर खोजबीन शुरू की लेकिन कुछ पता नही चला। भुड़कुड़ा कोतवाली के हुसनपुर गांव निवासी पिंकी पत्नी पप्पू गिरि जीप स्टैंड के पास स्थित एटीएम से रुपये निकाल रही थी। तभी तीन युवक पहुंचे और जल्द रुपये निकालने की बात कहकर उनका एटीएम ले लिए। कुछ देर बाद उसे दूसरा एटीएम देकर बाइक से फरार हो गए। महिला एटीएम कार्ड पर ध्यान दी तो उसे पता चल गया कि कार्ड बदल दिए हैं। वह तत्काल शाखा में पहुंची और पूरे मामले की जानकारी दी बैक मैनेजर और स्टाफ कुछ कर पाता इस से पहले ही खाते से साइबर क्रिमनल 39 हजार रुपये उड़ा चुके थे।