पिकअप के धक्के से महिला की मृत्यु
गाजीपुर- बहरियाबाद थाना क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी दूधनाथ खेतीबारी व मजदूरी कर परिवार का जीविकोपार्जन करते हैं। उनकी पत्नी केसरी देवी (55) सुबह घर के बाहर सड़क किनारे गोबर के उपले पाथ रही थीं। इसी बीच हुरमुजपुर की तरफ से तेज गति से आ रही पिकअप उन्हें रौंदते हुए रायपुर मोड़ की तरफ भाग निकला। यह देख आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे , तब तक केसरी देवी की मौत हो गई थी। मौत की जानकारी होते ही परिवार वालों के करुण-क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया। थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास के लोगों ने पिकअप का नंबर बताया है। खोजबीन की जा रही है।