पिकअप ने रोका ट्रेनों की रफ्तार
गाजीपुर -दिलदारनगर रेलवे क्रासिंग के पास रेलवे ट्रैक पर पूरी रात मरम्मत का कार्य चला। सुबह होने पर रेलवे ट्रैक पर गिट्टियों को फैलाकर रेल कर्मचारी चले गए। इस बीच सामान लादकर एक पिकप वाहन शनिवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे रेलवे क्रासिंग को पार कर रहा था। तभी लाइन पर बिखरी गिट्टियों की वजह से वह फंस गया। इसकी जानकारी होते ही स्टेशन मास्टर ने लाल सिग्लन दे दिया। इससे बक्सर से वाराणसी जाने वाली विभूति एक्सप्रेस आउटर सिग्नल के पास खड़ी हो गई। वाहन के बीच मार्ग पर फंसने से आवागमन में अवरोध उत्पन्न हो गया। कुछ ही देर में दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई। लोगों ने काफी मशक्कत कर किसी तरह से गिट्टियों में फंसे पिकअप को धक्का देकर रेलवे क्रासिंग से बाहर किया। इसके बाद गेटमैन ने फाटक बंद किया और 12 मिनट बाद विभूति एक्सप्रेस आगे के लिए रवाना हुई। उधर फंसे वाहन के हटने के बाद भी सड़क मार्ग पर काफी देर तक आवागमन में अवरोध बना रहा। लाइन पर बिखरी गिट्टियों की वजह से चार पहिया सहित दो पहिया वाहन सवार परेशान रहे।