पिछड़े वर्ग के क्षात्रों के क्षात्रवृत्ति के लिए राज्यपाल को ज्ञापन

गाजीपुर – सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। उनका कहना था कि पिछड़े वर्ग के छात्र छात्राओं की छात्रवृत्ति के साथ विसंगति के कारण उनका भविष्य अंधकार में है। जिलाध्यक्ष और मंत्री प्रतिनिधि रामजी राजभर ने कहा कि यदि पिछड़ा वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति में मौजूद विसंगति को दूर नहीं किया गया तो पार्टी की छात्र इकाई आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी। पत्रक सौंपते वक्त जखनियां विधायक त्रिवेणी राम, रामविलास यादव, अमरनाथ पासवान, हीरा यादव, महिपत राजभर, संतोष राजभर, रामविलास यादव, अच्छेलाल ¨बद, जयराम राजभर, जयलाल राजभर, अजय ¨सह, विनोद राजभर आदि मौजूद थे।

Leave a Reply