पीडब्लूडी और ठेकेदार के खिलाफ एक्शन मे डीएम

गाजीपुर – जिलाधिकारी के; बालाजी ने जिला विकास अधिकारी गाजीपुर की संग्लन जाँच आख्या 28 मार्च तथा दिनांक 02 अप्रैल के संदर्भ में विकास खण्ड सदर अंर्तगत लार्ड कार्नवालिस मकबरा के सामने से प्रारम्भ होकर महराजगंज तक निर्मित सम्पर्क मार्ग एवं विकास खण्ड करण्डा अन्र्तगत नागाबाबा धाम से धरम्मरपुर नवीनीकरण कार्य की जांच त्रिस्तरीय कमेटी द्वारा की गयी है। कमेटी की जांच आख्या अनुसार लार्ड कार्नवालिस मकबरा के सामने से प्रारम्भ होकर महराजगंज तक मार्ग में गिट्टी की मात्रा लगभग 25 प्रतिशत ही प्रयुक्त किया गया है शेष 75 प्रतिशत डस्ट प्रयुक्त किया गया है। जिससे स्पष्ट है कि कार्य की गुणवत्ता बेहद ही निम्न श्रेणी एवं अद्योमानक है तथा विकास खण्ड करण्डा अन्र्तगत नागाबाबा धाम से धरम्मरपुर नवीनीकरण कार्य की जांच त्रिस्तरीय कमेटी द्वारा जांच की गयी। कमेटी की जांच आख्या अनुसार उक्त मार्ग में प्राथमिक विद्यालय किशुनपुर के पास पीच रोड थोड़ी सी खराब हालत में तथा 1.10 कि0मी0 लम्बाई में पटरी मरम्मत का कार्य अवशेष है। जिसपर जिलाधिकारी के0बालाजी ने अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 प्रान्तीय खण्ड गाजीपुर एवं अधि0अभि0लो0नि0वि0 खण्ड प्रथम गाजीपुर को पत्र प्रेषित कर निर्देश दिया है कि त्रिस्तरीय कमेटी की जाँच आख्या को संज्ञान में लेते हुए प्राथमिक विद्यालय किशुनपुर के पास खराब पिच तथा 1.10 कि0मी0 लम्बाई में पटरी की मरम्मत कराये तथा उक्त लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारी/कर्मचारी तथा ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही कर आख्या 7 अप्रैल तक उपलब्ध कराने को कहा है।

Leave a Reply