पीडितों पर ही थानध्यक्ष ने दर्ज कर दिया एफआईआर

गाजीपुर- योगी सरकार में भी पीड़ित युवतियों को न्याय नही मिल रहा है।योगी सरकार महिलाओं को न्याय दिलाने के लाख दावे करे लेकिन हकिहत कुछ और ही दिखाई दे रही है।न्याय के लिए थाने पहुचने पर उल्टे थानाध्यक्ष द्वारा पीड़ित युवतियों के परिवार के ऊपर मुकदमा लाद दिया जाने की धमकी दिया जाता है। ऐसा ही मामला गाजीपुर जिले के मरदह थाने का हैं। जहां न्याय के लिए महिलाएं थाने का चक्कर लागा रही हैं। जी हां मरदह थाना क्षेत्र के कोडरी गांव में शनिवार की साम गांव के दबंगो द्वारा घूरा रखने के विवाद में घर मे घुस कर अश्वनी सिंह सहित परिवार के लोगों को मारापीटा गया। जब अपने परिवार के लोगों को पिटता देख घर की दो युवतियों ने बिरोध किया तो उनके साथ छेड़खानी और मारपीट किया । इसकी शिकायत लेकर युवती जब थाने पहुची तो थानाध्यक्ष सम्पूर्णानंद राय ने पहले पीड़ित पक्ष पर सुलह करने का दबाव बनाया। तब न्याय के लिए थाने पहुँची युवतियों ने सुलह करने से मना कर दिया तो थानाध्यक्ष ने दोनों तरफ से मारपीट का मुकदमा पंजीकृत कर दिया और पीड़ित पक्ष को थानाध्यक्ष ने अपमानित भी किया। घण्टों थाने में बैठने के बाद जब युवतियों को न्याय नही मिला तो घर वापस लौट आई। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि थानाध्यक्ष सम्पूर्णानंद राय द्वारा आरोपियों से रुपये लेकर उन्हें संरक्षण दिया जा रहा है।रविवार को पीड़ित युवतियों ने सीओ कासिमाबाद से न्याय की गुहार लगाई हैं। जब सीओ कासिमाबाद से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि मामला सज्ञान में है।

Leave a Reply