पी०एम०मोदी के वाराणसी कार्यक्रम मे , 700 मुस्लिम महिलाओं को कार्यक्रम मे लायेगें मदरसे

वाराणसी- भरत सरकार के प्रधान मंत्री व वाराणसी के सांसद नरेन्द्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी मे दो दिवसी प्रवास पर पधारेंगे। पी.एम.मोदी के कार्यक्रम मे 700 अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं को लाने की जिम्मेदारी , उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने मदरसा संचालकों पर डाल रख्खा है। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के इस फरमान से मदरसा संचालको मे काफी आक्रोश है। मदरसा संचालकों का कहना है कि जो मुस्लिम महिला अपनी मरजी से पी.एम. के कार्यक्रम मे जाना चाहती है वो जाये , हमे कोई आपत्ती नही है लेकिन सरकार हमे मुस्लिम महिलाओं की भीड इक्ठा करने की जिम्मेदारी से मुक्त करे। गाजीपुर टुडे ने जब उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण बिभाग के आदेश की फोटो कांपी माँगा तो आदेश की प्रति किसी के पास नही थी।

Leave a Reply