पी०एम० के संसदीय क्षेत्र में कानून-ब्यवस्था ऐसी की जेई व ठेकेदार ट्रांमा सेन्टर में
वाराणसी- भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त देश और प्रदेश का नारा देकर केन्द्र और उत्तर प्रदेश में सरकार बनने वाली भाजपा के सरकार मे कानून व्यवस्था का हाल क्या है ? इसकी बानगी कल रात मे देखने को मिला । दबंगो ने पीएम मोदी के लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्य करा रहे जेई व दो ठेकेदार को जमकर पीटा। प्राप्त जानकारी के अनुसार लंका थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा के पास जलनिमग के जेई व दो ठेकेदार रात में कार्य करा रहे थे, तभी आठ-दस के संख्या में मनबढ कार्य स्थल पर पहुंचकर विवाद करने लगें। इसके बाद दबंगो ने जेई व दो ठेकेदारो को जमकर मारा-पीटा। मारपीट से जेई की हालत गंभीर बताया जा रहा है, तीनो लोगो को इलाज के लिए बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर सीसी टीवी का फुटेज को जांच किया जा रहा है। शीघ्र ही अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा।