पी.जी . कालेज गाजीपुर के क्षात्र संघ अध्यक्ष बने मनोज सिह कुशवाहा

image

गाजीपुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोराबाजर गाजीपुर के क्षात्र संघ चूनाव मे मनोज सिह कुशवाहा अध्यक्ष के रूप ने अध्यक्ष के पद का चुनाव जीत लिया है। मनोज सिह कुशवाहा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 746 मतो से पराजित किया है। करीब 8500 क्षात्र मतदाताओं वाले क्षात्र संघ मे कभी राजपूतो का बोलबाला था , लेकिन समय बदला और यादवों का गाजीपुर पी.जी .कालेज के क्षात्र संघ पर कब्जा हो गया। समय का चक्र लगातार चलता रहा और अब पी.जी.कालेज गाजीपुर के क्षात्र संघ पर मौर्य बंशियों का कब्जा हो गया। खबर लिखने तक उपाध्यक्ष और महामंत्री की गणना चल रही थी।

Leave a Reply