पुत्री की शादी से एक दिन पहले ही उठ गयी पिता की अर्थी
गाजीपुर -इसे दुर्भाग्य नहीं तो और क्या कहेंगे ? करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव निवासी मूसा कुरेशी की पुत्री सोनी की शादी आज मंगलवार को मऊ जनपद के गोपागंज में तय थी। कल सोमवार को शादी की अन्तिम खरीदारी हेतू मूसा कुरैशी सुबह वलियां गये थे। शादी के सामान की खरीदारी करते समय ही दुकान मे अचानक उनकी तबीयत खराब हो गयीं। खरीदारी करने साथ गये परिजन कुछ समझते की अचानक मूसा कुरैशी जमीन पर गिर पडे। परिजन उन्हें आनन-फानन में वलियां जिलाचिकित्सालय में भर्ती कराये लेकिन हालत में सुधार होता नहीं देख कर उन्हें मऊ चिकित्सालय में इलाज के लिए लेकर चल पडे । मऊ इलाज के लिए आते समय रास्ते में ही मूसा कुरैशी की मृत्यु हो गयी। शादी से एक दिन पुर्व पिता की मृत्यु से पुत्री सोनी का रो-रो कर बुरा हाल है।