पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 9अगस्त को धरना-प्रदर्शन

गाजीपुर-पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली की मांग के समर्थन में कर्मचारी, शिक्षक व अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच जनपद गाज़ीपुर के तत्वावधान में आगामी नौ अगस्त को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे। बिरनो स्थित शिवमंदिर पर मंगलवार को बीटीसी टीचर वेलफेयर असोसिएसन के शिक्षकों की बैठक हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष रोहित राज गुप्ता ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना हमारा संवैधानिक अधिकार है। हम हर कीमत पर लेकर रहेंगे। जिले भर से कर्मचारी, शिक्षक व अधिकारी आगामी नौ अगस्त को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर करेंगे। जिला सचिव अभिषेक सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली तक शिक्षकों का आंदोलन जारी रहेगा। पुरानी पेंशन शिक्षकों का हक है उन्हें मिलना चाहिए। इस बैठक मे मनिहारी ब्लाक अध्यक्ष शिवशंकर यादव, बाराचवर ब्लाक अध्यक्ष सुनील यादव, अजीत, महेश, सुशील, रामध्यान, संजय,प्रद्युम्न, आसुतोष सिंह, पुनीत राज सिंह, व्यंकटेशमिश्रा,जितेंद्र, लक्ष्मण, विश्वामित्र, उदय प्रताप, नीतीश, प्रीति,रिंकी आदि मौजूद रहे

Leave a Reply